राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन के बाद कांग्रेसी विधायकों में दिखी नाराजगी, विधायक दयाराम परमार ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिख किया सवाल

By: Ankur Mon, 22 Nov 2021 10:17:17

राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन के बाद कांग्रेसी विधायकों में दिखी नाराजगी, विधायक दयाराम परमार ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिख किया सवाल

राजस्थान में बीते दिन मंत्रिमंडल विस्तार हुआ जिसमें कई बदलाव करते हुए नए मंत्री चुने गए। लेकिन इस मंत्रिमंडल गठन के बाद ही कांग्रेसी विधायकों में नाराजगी देखने को मिल रही है। इसमें सबसे बड़ा नाम उदयपुर से खेरवाड़ा के विधायक दयाराम परमार का सामने आ रहा हैं जिसने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिख उनसे इसके बारे में सवाल भी किया हैं। दयाराम परमार 6 बार के विधायक रहे हैं। अशोक गहलोत की 1998 और 2008 सरकार में परमार राज्यमंत्री रहे थे। मगर इस बार उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। 2018 विधानसभा चुनाव में परमार ने 26 हजार से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की थी। परमार 1965 में सरपंच बन गए थे।

लेटर में पूछा है कि मंत्री बनने के लिए क्या योग्यता जरूरी होती है, वह उन्हें बताएं। परमार ने पत्र लिखकर पूछा कि ऐसा लगता है कि मंत्री बनने के लिए कोई विशेष योग्यता की जरूरत होती है। कृपया हमें बताने की कृपा करें कि विशेष काबिलात क्या है? उसको हासिल करके भविष्य में मंत्री बनने की कोशिश की जा सके।

मीडिया बातचीत में परमार ने कहा कि मुझे मंत्री नहीं बनाया गया इसका मुझे अफसोस नहीं। मगर बांसवाड़ा जिले से दो मंत्री बने हैं, और भी कई मंत्री हैं तो मुझे कम से कम यह तो बताया जाए कि मंत्री बनने की क्या योग्यता मुझ में नहीं हैं। ताकि मैं वो योग्यता हासिल कर अगली बार मंत्री बनने की कोशिश करूं। परमार ने कहा कि वनमंत्री सुखराम विश्नोई मेरे छात्र रहे हैं। वो मंत्री हैं, उन्हें मैने पढ़ाया है। तो अब बताइए कि ऐसी क्या योग्यता है जो मुझे मंत्री बनने के लिए हासिल करनी चाहिए।

ये भी पढ़े :

# 13 दिसम्बर से राजस्थान में होने जा रहे हाफ ईयरली एग्जाम, कक्षा के अनुसार तय किया गया हैं पैटर्न

# OMG! अपनी भूख मिटाने के लिए जब जंगली हाथी ने महिला पर किया अटैक, वीडियो में देखे फिर क्या हुआ...

# UP News: बस्ती में तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

# सोजतवासियों की तरफ से शगुन के रूप में भेजी जाएगी कटरीना के लिए मेहंदी, नहीं लेंगे इसके रूपये

# बिहार : छपरा में बड़ा सड़क हादसा, बरातियों से भरी कार पलटी, 4 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com